Hi Friends, इस आर्टिकल में E - Commerce से संबंधित कुछ जरूरी बातें मैं आपको बताऊंगा | जैसे- ई कॉमर्स क्या है, यह किस तरह काम करता है etc…
E - Commerce क्या है ?
E - Commerce का पूरा नाम Electronic Commerce या Internet Commerce होता है | E - Commerce का use इंटरनेट का इस्तेमाल कर online transactions या फिर ऑनलाइन services provide करना होता है | Online shoping ही सिर्फ E - Commerce नहीं कहलाती है इसमें और भी कई services शामिल होती है | लेकिन online shoping, E commerce का सबसे अच्छा example है जो आज के टाइम में बहुत उपयोगी है |
Wikipedia के अनुसार : E-commerce is the activity of electronically buying or selling of products on online services or over the Internet.
हिंदी में Wikipedia के अनुसार: यह एक्सचेंज के प्रमुख साधन के रूप में इंटरनेट का उपयोग कर माल और सेवाओं की खरीद और विक्री के लिए एक प्रणाली है।
E - Commerce के प्रकार:-
मुख्य रूप से E - Commerce को चार भागों में बांटा गया है | कहीं-कहीं पर ई-कॉमर्स के 6 प्रकार देखने को मिलते हैं,इसमें अन्य दो Administration होते हैं | इस मॉडल में govt. भी जुड़ी होती है | इसे ज्यादा अहमियत नहीं दी जाती है इसीलिए यह important नहीं है | इसलिए हम यहां पर उसकी बात नहीं करेंगे | अन्य चार प्रकार यह है :-
- B2B (Business to Business)
- B2C (Business to Consumer)
- C2C (Consumer to Consumer)
- C2B (Consumer to Business)
Business To Business :-
इस टाइप में प्रोडक्ट को Business से किसी दूसरे business को sell किया जाता है | यहां पर Bulk में सेल होती है | (e.g. जब कोई manufacturer प्रोडक्ट Bulk में sell करते हैं)
Business to Consumer:-
इस टाइप में किसी business से किसी भी individual ग्राहक को प्रोडक्ट या services sell होती है. इसमें ऑनलाइन स्टोर और supermarket etc… होते हैं | (e.g. किसी ऑनलाइन स्टोर से कपड़े खरीदना)
Consumer to Consumer:-
यहां पर seller और buyer दोनों बराबर होते हैं | दोनों service और product को buy ओर sell करते हैं (e.g. OLX जैसे platform पर कोई भी चीज खरीदना या बेचना)
Consumer to Business:-
यह पूरी तरह से B2C का उल्टा model है | इसमें ग्राहक अपनी services और प्रोडक्ट को Business organization को sell करते हैं | (e.g. जिस तरह की कोई web designer freelancer पर अपनी सर्विस को देता है)
Post a Comment
Post a Comment