अपने मोबाइल से Images की PDF बनाएं
Welcome Friends, कई बार क्या होता है कि हमें बहुत सारी images को स्टोर करना होता है या फिर शेयर करना होता है | images ज्यादा होने के कारण इनको मैनेज करना बहुत कठिन हो जाता है | इसलिए इन्हें आसान तरह से मैनेज कर सकते हैं PDF फॉर्मेट में convert करके | PDF का फुल फॉर्म Portable Document Format होता है मतलब हम इसको किसी भी तरह के यूज कर सकते हैं | हम कई फाइल जैसे Word Document, Spreedsheet etc… किसी को भी PDF में convert कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर वापस से actual फॉर्मेट में ला सकते हैं | इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि images को PDF में कैसे convert करना है | आपको नीचे detail में दो तरीके मिल जाएंगे जिनके इस्तेमाल से आप PDF क्रिएट कर सकते हैं | दोनों ही तरीके बहुत ही आसान है |
Download form Play Store
इस ऐप को सबसे पहले लिंक से डाउनलोड कर ले | अब कुछ steps को follow कर के आप इसे use कर सकते हैं और इमेजेस को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं :-
Step 1: ' + ' आइकन पर क्लिक कर इमेजेस को सिलेक्ट कर लें जिन्हें आप पीडीएफ में ऐड करना चाहते हैं |
Step 2: अगर गलती से किसी इमेज को सिलेक्ट कर लिया है तो उस पर hold करके आप उसे हटा सकते हैं |
Step 3: अब आप लास्ट में 'Convert' पर करें |
- जिस इमेज को सबसे पहले सिलेक्ट किया किया है वह PDF की first इमेज होगी |
- इस ऐप में अनलिमिटेड इमेज को सिलेक्ट किया जा सकता है |
- कन्वर्टिंग के टाइम PDF को पासवर्ड protected भी बनाया जा सकता है |
- Image को compress कर PDF की साइज को भी कम किया जा सकता है |
- Low
- Medium
- High
Image को Online PDF में बदलें :-
- Compress PDF
- PDF Converter
- Split PDF
- Merge PDF
- Edit PDF
- Unlock PDF
- Protect PDF
यह CPU में किसी भी तरह की स्पेस use नहीं करती है | हमें किसी भी software को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है और ना ही टाइम वेस्ट करना होगा |
Post a Comment
Post a Comment