How to Convert Images to PDF with Mobile

अपने मोबाइल से Images की PDF बनाएं



Welcome Friends, कई बार क्या होता है कि हमें बहुत सारी images को स्टोर करना होता है या फिर शेयर करना होता है | images ज्यादा होने के कारण इनको मैनेज करना बहुत कठिन हो जाता है |  इसलिए इन्हें आसान तरह से  मैनेज कर सकते हैं PDF फॉर्मेट में convert करके | PDF का फुल फॉर्म Portable Document Format होता है मतलब हम इसको किसी भी तरह के यूज कर सकते हैं |  हम कई फाइल जैसे Word Document, Spreedsheet etc… किसी को भी PDF में convert कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर वापस से actual फॉर्मेट में ला सकते हैं | इस पोस्ट में मैं आपको  बताऊंगा कि images को PDF में कैसे convert करना है | आपको नीचे detail में दो तरीके मिल जाएंगे जिनके इस्तेमाल से आप PDF क्रिएट कर सकते हैं |  दोनों ही तरीके बहुत ही आसान है |

मोबाइल से Images को PDF में बदलना :-
यह method सिर्फ Android फोन में काम करेगा| ज्यादातर मोबाइल फोन users android का ही इस्तेमाल करते हैं | इसके लिए सबसे पहले एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जो कि Play Store पर  उपलब्ध है | इस ऐप का नाम Image to PDF Converter है | इसका logo आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं |  और लिंक पर click कर play store से directly डाउनलोड भी कर सकते हैं |


Download form Play Store

इस ऐप को सबसे पहले लिंक से डाउनलोड कर ले | अब कुछ steps को follow कर के आप इसे use कर सकते हैं और इमेजेस को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं :-

Step 1: ' + ' आइकन पर क्लिक कर इमेजेस को सिलेक्ट कर लें जिन्हें आप पीडीएफ में ऐड करना चाहते हैं |

Step 2: अगर गलती से किसी इमेज को सिलेक्ट कर लिया है तो उस पर hold करके आप उसे हटा सकते हैं |

Step 3: अब आप लास्ट में 'Convert' पर करें |



PDF create करते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें :-
  • जिस इमेज को सबसे पहले  सिलेक्ट किया किया है वह PDF की first इमेज होगी |
  • इस ऐप में अनलिमिटेड इमेज को सिलेक्ट किया जा सकता है |
  • कन्वर्टिंग के टाइम PDF को पासवर्ड protected भी बनाया जा सकता है |
  • Image को compress कर PDF की साइज को भी कम किया जा सकता है |
इस ऐप के Compression Mode :-
  • Low
  • Medium
  • High 
High मोड सिलेक्ट करने से Image बहुत ज्यादा compress हो जाती है और फाइल की साइज भी बहुत ही कम हो जाएगी | अगर आप इमेज को stable रखना चाहते हैं तो Medium मोड बेस्ट है, इससे PDF की साइज भी कम होती है और इमेज की quality भी ज्यादा कम नहीं होती है |

Image को Online PDF में बदलें :-

यह तरीका सभी platform पर काम करेगा | इसमें हम एक वेबसाइट की मदद से PDF Create करेंगे | यह वेबसाइट है Small PDF जिसे आप लिंक पर click कर visit कर सकते हैं  | इस वेबसाइट में भी अनलिमिटेड images को add कर सकते हैं |  यह एक बहुत अच्छी वेबसाइट है जिस से आप अपने PDF फाइल को हर तरह से मैनेज कर सकते हैं जैसे-
  • Compress PDF
  • PDF Converter
  • Split PDF
  • Merge PDF
  • Edit PDF
  • Unlock PDF
  • Protect PDF

यह साइट हमें बहुत सारी सर्विस प्रोवाइड करती है :-
Fast and Easy Conversion:
आसान तरह से Drag and drop करके फाइल अपलोड कर सकते हैं | फाइल के आउटपुट के लिए भी अलग-अलग  ऑप्शन उपलब्ध है  |

File Protection Guaranteed:
यह वेबसाइट SSL Certificate protected है | और data की security के लिए images अपलोड होने के 1 घंटे के बाद डाटा डिलीट कर दिया जाता है |

All Platform Supported:
यह एक ऑनलाइन सर्विस है जिस कारण से इसको किसी भी platform से, किसी भी OS से access किया जा सकता है |

All Images Format:
आप किसी भी फॉर्मेट की Images को PDF के लिए add कर सकते हैं यह साइट सभी फॉर्मेट सपोर्ट करती है |

Convert in the Cloud:

यह CPU में किसी भी तरह की स्पेस use नहीं करती है |  हमें किसी भी software को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है और ना ही टाइम वेस्ट करना होगा |

Post a Comment