PUB-G Is Coming Back In India... ? | [In Hindi]

 PUB-G वापस आ सकता है भारत में…


जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत सरकार ने 2 सितंबर को Information Technology Act 69A के तहत PUB-G Mobile सहित 118 Chinese apps को बैन किया था | पब्जी बैन होने के बाद कुछ लोग दुखी थे | PUB-G के दुख के कारण एक बच्चे ने आत्महत्या भी कर ली थी |

PUB-G बैन होने के 6 दिन बाद 8 सितंबर को PUB-G Corporation officially आगे आया है और कहां है- PUB-G पूरी तरह से South Korean गेम है | PUB-G के मोबाइल वर्जन PUB-G Mobile को बनाने में Tencent Games ने मदद की है इसीलिए सिर्फ इसी का लिंक Tencent से था | PUB-G  को दोबारा भारत में लाने के लिए PUB-G Corporation ने अपने सभी Contract खत्म कर दिए हैं | 

अब जबकि PUB-G किसी भी तरह से China से संबंध नहीं रखता है तो PUB-G की कुछ कोशिशों के बाद शायद PUB-G कभी फिर से भारत में आ सकता है | अभी इस बात का कुछ भी पता नहीं कि इसमें कितना समय लगेगा | हो सकता है कि अभी इसमें एक महीना भी लग जाए |

Details of FAU-G :-

PUB-G के Ban होने के 1 दिन बाद ही अक्षय कुमार ने FAU-G नाम का स्वदेशी गेम को introduce किया था | उस समय इसकी कोई भी रिलीज डेट, या जानकारी सामने नहीं आई थी | यह भी सवाल आया था की FAU-G ने अपना पोस्टर कॉपी किया है | 

FAU-G ने  जिस पिक्चर को अपने logo के लिए इस्तेमाल किया था  वह एक stock image थी | इस पर nCore Games ने कहां है कि वह जल्द ही FAU-G से संबंधित पोस्टर और कुछ जानकारियां शेयर करेंगे | nCore Games द्वारा यह भी जानकारी दी गई है की गेम पर बहुत समय पहले से ही काम चल रहा था, और यह अक्टूबर तक पूरा हो सकता है | और इसे अक्टूबर के अंत तक launch किया जा सकता है |

Post a Comment