How to Hide/Unhide Any Folder In Windows

किसी फाइल/फोल्डर को कैसे Hide करें


Welcome Guys, कई बार हमें अपनी कुछ Files को छुपा कर रखना पड़ता है, जिसे हर कोई ना देख सके | यह files images, videos ect... हो सकती है | इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे अपने windows PC में फाइल या किसी फोल्डर को hide कर सकते हैं बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद के |
Windows कंप्यूटर में operating system के लिए कुछ फाइल को सुरक्षित रखने के लिए administrator द्वारा कुछ files को by default hide रखा जाता है | यही वह फंक्शन है जिससे हम अपनी फाइल को भी hide कर सकते हैं | फाइल को hide करने के लिए नीचे दिए steps को फॉलो करें :-
Step 1: सबसे पहले जिस भी फाइल को hide करना है, उस पर राइट click करें |
Step 2: ‘Properties’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें |
Step 3: 'Hidden' Checkbox को select करें |
Step 4: अब लास्ट में OK पर क्लिक करें |
इस process को follow कर आप अपने फोल्डर/फाइल को hide कर सकते हैं | अब इस फाइल को कोई भी नहीं देख पाएगा |.

Hide की हुई File वापस कैसे लाएं ?
Step 1: This PC ओपन करके top-left साइड से ‘File Option’ को सिलेक्ट करें |
Step 2: फिर ‘Change Folder and Search optiones’ पर क्लिक करें |
Step 3: अब आप ‘View’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें |

Step 4: अब आखिर में ‘Show hidden files, folders, and drives’ पर click करें और OK कर दें |
अब आपकी सारी Hidden files/folder दिखने लगेगी, जिन्हें आप properties पर click कर फिर से hide कर सकते हैं | Hide करने के लिए कई सॉफ्टवेयर भी आते हैं, अगर आप चाहें तो आपको नहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं | लेकिन यह तरीका windows में by default आता है इसलिए यह सबसे safe तरीका है |

Post a Comment